You are here

उत्तर प्रदेश में ‘रोमियो स्क्वॉड’ अचानक कहां गायब हो गया?

रोमियो स्क्वॉड पुलिस के जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

Anti Romeo Squad Uttar Pradesh Breaking News आज की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश की बड़ी ख़बरें राज्य 

रोमियो स्क्वॉड पुलिस के जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

उत्तर प्रदेश में 19 मार्च को योगी आदित्यनाथ की सरकार अस्तित्व में आई लेकिन मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले ही ‘रोमियो स्क्वॉड’ सुर्खियों में आ गया था। पार्क में पुलिस फिर शोर मचाने लगी थी। थोना में एक अलग दस्ता तैयार कर दिया गया था। सबसे ज्यादा हंगामा इसी ‘रोमियो स्क्वॉड’ ने मचाया। लेकिन धीरे धीरे ‘रोमियो स्क्वॉड’ का जोश ठंडा हो गया और सरकार भी इसे जोश में लाना नहीं चाहती।

सहारनपुर में एक नौंवी क्लास की लड़की ने बकायदा प्रेस कांफेंस की और रोते हुए कहा “मैं सामान लेने गई थी उसे कुछ लड़कों ने परेशान किया। मेरे पापा बचाने आए तो उनसे भी झगड़ा किया। अब मैं स्कूल नहीं जा रही हू”। ऐसी शिकायत आते ही योगी सरकार का ‘रोमियो स्क्वॉड’ अति एक्टिव हो जाता था, लेकिन इस बार नज़र नहीं आया। लगता है सरकार ने अब काम करने का तरीका बदला है। ‘रोमियो स्क्वॉड’ की जगह वीमेन पॉवर हेल्पलाइन पर ज्यादा भरोसा किया जा रहा है। 1090 नंबर के हेल्पलाइन के इंचार्ज एडीजी नवनीत सिकेरा हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि ‘रोमियो स्क्वॉड’ को शुरुआत में काम करना नहीं आता था। पुलिसवाले अचानक उत्साह में आ गए थे। जिससे लोगों की परेशानी ही बढ़ी। अभी ‘रोमियो स्क्वॉड’ बंद नहीं हुआ लेकिन पुलिस के जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही है। पुलिस को मोरल पुलिस नहीं बनने दिया जाएगा।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment