You are here

कोरिया ओपन सुपर सीरीज:सिन्धु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में मिली शिकस्त का लिया बदला ,जीता ख़िताब

पीवी सिंधु ने कोरिया ओपन सुपर सीरीज के फाइनल मुकाबले में जापान की ओहुकारा को 22-20, 11-21, 21-18 से मात दे दी है।

PV Sindhu makes history, wins Korea Open Superseries , Breaking News आज की रिपोर्ट क्रिकेट खेल समाचार 

पीवी सिंधु ने कोरिया ओपन सुपर सीरीज के फाइनल मुकाबले में जापान की ओहुकारा को 22-20, 11-21, 21-18 से मात दे दी है।

भारत की बैडमिंटन स्टार वर्ल्ड नंबर-4 पीवी सिंधु ने कोरिया ओपन सुपर सीरीज पर कब्जा कर इतिहास रचा दिया है।सिंधु ने रविवार को फाइनल में वर्ल्ड नंबर-9 जापान की नोजोमी ओकुहारा को एक घंटे 24 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 21-11, 21-18 से मात दी। इससे पहले सिंधु ने शनिवार को सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-7 चीन की ही बिंजिआओ को 21-10, 17-21, 21-16 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी।

सिंधु ने साल के 7वें सुपर सीरीज मुकाबले के फाइनल में ओकुहारा को दमदार मुकाबला किया और पहला गेम 22-20 से जीत लिया।सिंधु दूसरे गेम में थकी नजर आ रही थी।ओकुहारा ने दूसरा गेम 21-11 से जीत कर मैच में 1-1 से बराबरी की।लेकिन निर्णायक गेम में सिंधु ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 21-18 से जीत हासिल की।

सिंधु कोरिया ओपन पर कब्जा करने वाले पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। 1991 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के 26 साल के इतिहास में इससे पहले किसी भी भारतीय शटलर को खिताबी सफलता नहीं मिली थी।इस जीत के साथ ही सिंधु ने ओकहारा से पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया। ओकहारा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मुक़ाबले में सिंधु को 21 -19,20-22,22-20 से हराया था।

Tagged :

Related posts

Leave a Reply to lemonde Cancel reply