You are here

iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X लॉन्च,जानें इनकी फीचर्स और कीमत

ऐपल ने मंगलवार को आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस, आईफोन X ,ऐपल वॉच सीरीज 3 और 4K टीवी लॉन्च कर दिया।

Breaking News आज की रिपोर्ट समाचार 

ऐपल ने मंगलवार को आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस, आईफोन X ,ऐपल वॉच सीरीज 3 और 4K टीवी लॉन्च कर दिया।

आईफोन के दीवानों का इंतजार खत्म हो गया है। दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नॉलॉजी कंपनी ऐपल ने मंगलवार देर रात कैलिफोर्निया के ऐप्पल पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित इवेंट में आईफोन 8 , आईफोन 8 प्लस और एनिवर्सिरी स्पेशल आईफोन X लॉन्च किया। आईफोन 8 के शुरूआती 64GB मॉडल की कीमत 699 डॉलर (44,750 रुपये) होगी। वहीं आईफोन 8 प्लस के शुरूआती 64GB मॉडल की कीमत 799 डॉलर(51,150 रुपये) रखी गई है। यूजर के चेहरे से अनलॉक होने वाला iPhone X की कीमत 999डॉलर (63,956 रुपये)  से शुरू होगी। ऐपल ने आईफोन के अलावा ऐपल वॉच सीरीज 3 और ऐपल 4K टीवी भी लॉन्च किया गया।

आईफोन 8 फीचर्स :

  • आईफोन 8 के दो मॉडल 64 जीबी औऱ 256 जीबी होंगे।
  • अमेरिका में आईफोन 8 के शुरूआती 64GB मॉडल की कीमत 699डॉलर (44750 रुपये) होगी। भारत में इसकी कीमत 60 हजार रुपये के ऊपर जा सकती है।
  • iPhone 8 का स्क्रीन साइज 4.7  इंच  है।
  • ग्लास फ्रंट और बैक के साथ सिल्वर, स्पेस ग्रे, न्यू गोल्ड कलर आएगा आईफोन 8 ।
  • 15 सितंबर से प्री बुकिंग और बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी।
  • आईफोन 8 में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है।
  • कैमरे से 4K वीडियोज रिकॉर्ड किए जा सकते हैं ।
  • आईफोन 8 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा ।
  • आईफोन 8 में 5.0 ब्लूटूथ है।
  • ए-11 बायोनिक चिपसेट का हुआ है इस्तेमाल हुआ है जो पिछले  A10 से 70 फीसदी फास्ट है।

iPhone 8 Features

आईफोन 8 प्लस फीचर्स

  • आईफोन 8 प्लस भी 64GB और 256GB मॉडल में आएगा।
  • आईफोन 8 प्लस के शुरूआती 64GB मॉडल की कीमत 799 (51150 रुपये) डॉलर रखी गई है।  भारत में इसकी कीमत 70 हजार रुपये के ऊपर जा सकती है।
  • iPhone 8 plus का स्क्रीन साइज 5.5 इंच है।
  • 15 सितंबर से प्री बुकिंग और बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी।
  • आईफोन 8 प्लस में 12 -12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है।
  • आईफोन 8 प्लस में भी ए-11 बायोनिक चिपसेट का हुआ है इस्तेमाल।
  • आईफोन 8 प्लस में भी वायरलेस चार्जिंग,4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 5.0 ब्लूटूथ है।

iPhone 8 Plus Features

आईफोन  X फीचर्स

  • आईफोन X भी 64GB और 256GB मॉडल में उपलब्ध होगा।
  • आईफोन X की कीमत 999 डॉलर यानी करीब 63,956 रुपयेसे शुरू होगी। भारत में इसकी कीमत 80-90 हजार रुपये की बीच रह सकती है।
  • यह फोन बाजार मे 5.8 इंच की  स्क्रीन के साथ नजर आएगा।
  • आईफोन X का ऑर्डर 27 अक्टूबर से शुरू होगा और ये 3 नवंबर से अमेरिकी बाजार में उपलब्ध होगा।
  • iPhone X बाजार में  सिल्वर और ग्रे कलर में उपलब्ध होगा।
  • इस फोन में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं।
  • आईफोनX की बैटरी आईफोन 7 से दो घंटे तक ज्यादा चलेगी ।साथ ही आईफोन 8 की तरह ये वायरलेस चार्जिंग सोपर्ट करेगा।
  • iPhone X में ‘एनिमोजी’ होंगे, जो यूज़र के फेसिअल एक्सप्रेशन और फेस डिटेक्शन टेक्नीक पर काम करेगा।एनिमोजी चेहरे के एक्स्प्रेशन को देखते हुए काम करेगा।यानी आप अपने ऐक्सप्रेशन को इमोजी के जरिए किसी को भेज सकते हैं।

  • आईफोन X को फेस आईडी से अनलॉक किया जा सकेगा।कैमरा आपके चेहरे को पहचान कर आईफोन को अनलॉक कर देगा।इसके टॉप पर इन्फ्रारेड कैमरा है जो अंधेरे में भी यूजर का फेस डिटेक्ट कर सकता है।
  • आईफोनX में होम बटन नहीं होगा।अगर आप होम पेज पर जाना चाहते हैं तो आप  बॉटम की ओर से स्वाइप करें और आप होम पर होंगे।
  • आईफोनX माइक्रोस्कोपिक लेवल पर वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट होगा।
  • iPhone X के दोनों कैमरों में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर दिया गया है।
  • साइड बटन क्लिक कर के iPhone X में Siri फीचर एक्टिवेट किया जा सकेगा।

iPhone X Features

ऐपल वॉच फीचर्स

  • ऐपल स्मार्टवाच को एपल वाच सीरीज 3 का नाम दिया गया है।
  • एपल वॉच 3 की कीमत 329 डॉलर होगी वहीं इसके सेल्यूलर वर्जन की कीमत399 डॉलर होगी।
  • अब सिम कार्ड लगाया जा सकेगा और इससे कॉल भी की जा सकेगी।
  • ऐप्पल वॉच सीरीज़ 3 की बुकिंग 15 सितंबर से होगी।इसकी बिक्री 22 सितंबर से की जाएगी।
  • ऐपल वॉच के साथ अब आपको हर समय अपना आईफोन साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी।
  • एपल वॉच की इस थर्ड सीरीज में लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए 40 मिलियन सांग्स की लाइब्रेरी का एक्सेस मिलेगा। इसलिए आप  ऐपल म्यूजिक पर उपलब्ध लाखों गानों में से सुन सकते हैं।
  • मैप की भी सुविधा होगी।
  • Apple Watch वॉच में एड हुआ Siri फीचर।
  • यदि आपकी हार्ट रेट बढ़ जाती है तो ऐपल वॉच इस बारे में आपको नोटिफाई करेगी। यदि आप लंबे समय तक इनऐक्टिव रहते हैं, तब भी वॉच आपको नोटिफाई करेगी।

Apple Watch 3 Series Features

ऐपल टीवी 4k फीचर्स

  • नए ऐप्पल टीवी का नाम है ऐप्पल टीवी 4K होगा।
  • ऐपल के नये टीवी में 32GB के लिए 179 डॉलर और 64GB के लिए 199 डॉलर कीमत रखी गई है।
  • ऐपल टीवी 22 सितंबर से मार्केट में उपलब्ध होगा।
  • Apple TV इस बार 4K रिजोलुशन के साथ आएगी।

Apple TV 4K Features

Tagged :

Related posts

Leave a Comment