You are here

राहुल ने अमेरिका में वो कहा जो भारत में बोलना चाहते थे

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के केलिफोर्निया में बर्कले यूनिवर्सिटी में वो बातें कही जो वो भारत में कभी कह नहीं पाए। दो हफ्ते के अमेरिका दौरे पर निकले राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या वो 2019 में प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने के लिए तैयार हैं।इसके जवाब में राहुल ने कहा, वो बिल्कुल तैयार हैं। लेकिन हमारी पार्टी में संगठन फैसला करता है।इसके बाद राहुल ने चुन-चुनकर मोदी सरकार, भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला।

1. मेरी दादी और मेरे पापा को मार डाला… 

राहुल गांधी ने हिंसा की राजनीति करने वालों हमला किया और कहा कि भारत अहिंसा का पुजारी है और इसी रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि मेरी दादी और मेरे पापा को मार दिया गयामैंने बचपन से ही हिंसा की त्रासदी को झेला है. इससे किसी का भला नहीं होने वाला

2. नोटबंदी पर मोदी ने पूछा तक नहीं…

नोटबंदी के मुद्दे पर राहुल गांधी अमेरिका में भी जमकर बोले। राहुल गांधी ने कहा लोकतंत्र में सबसे पूछकर फैसला लिया जाता है।  मोदी सरकार ने नोटबंदी का फैसला लेते वक्त संसद तक को भरोसे में नहीं लियाइसका नतीजा देखिए जीडीपी 2 फीसदी गिर गई। नौजवानों को नौकरियां नहीं मिल रही है। 

 3. कांग्रेस घमंड की वजह से हारी

राहुल गांधी ने कहा कि सत्ता अहंकार को जन्म देती है।  राहुल गांधी ने माना कि 2014 में कांग्रेस पार्टी को घमंड हो गया था। हमारी सरकार लगातार दस साल चली और इसका नुकसान भी उठाना पड़ा। 

4. बीजेपी मेरे खिलाफ साजिश बुनती है

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को भी लपेटे में लिया राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने हजारों लोगों को सोशल मीडिया पर बैठा रखा है जो दिनभर मेरे खिलाफ एजेंडा चलाते हैंमेरे हर बयान और मेरे काम को गलत संदर्भ में दिखाने की कोशिश करते हैंलेकिन दुनिया मुझे देख रही है और मेरे काम से मेरे बारे में राय बनाई जानी चाहिए

5. भारत में सारे पावर संसद के बाहर पीएमओ में है

राहुल गांधी ने मोदी सरकार के काम करने के तरीके को भी निशाने पर लिया और कहा कि मोदी राज में लोकतांत्रिक संस्थाओं को पटरी से उतारने की कोशिशें हो रही हैंराहुल गांधी ने कहा कि भारत में सारे पावर पावर संसद के बाहर पीएमओ में है

6.पूरे देश में वंशवाद चलता है

जब राहुल से वंशवाद पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की परिवारवाद को लेकर मुझपर निशाना न साधें, हमारे देश में काफी हद तक ऐसे ही काम होता हैअखिलेश यादव, एमके स्टालिन, अभिषेक बच्चन इस तरह के कई तरह उदाहरण हैंइसमें मैं कुछ नहीं कर सकता हूं जो मायने रखता है कि क्या उस व्यक्ति में क्षमता है या नहींअब तो मुकेश अंबानी के बाद अब इंफोसिस में भी ये चीज़ दिख रही है

7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  अच्छे वक्‍ता हैं

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छे वक्ता हैं, मुझसे काफी अच्छे वक्ता हैं,उनके पास लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने की कला है

8.कश्मीर मुद्दे पर बीजेपी फ़ैल

राहुल ने कश्मीर में अशांति को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा2004 में जब यूपीए सरकार आई तो कश्मीर में आतंकवाद चरम पर था2013 तक हमने आतंकवाद की कमर तोड़ दी थी।मैंने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को गले लगाया और कहा की यह एक बड़ी उपलब्धि है।

Related posts

Leave a Comment