You are here

शिवसेना का नया आक्रमण, मोदी शरद पवार की बेटी को मंत्री बना देते अगर…

PM offered Supriya Sule Cabinet berth,said shivsena MP Sanjay Raut Breaking News आज की रिपोर्ट महाराष्ट्र की बड़ी ख़बरें समाचार 

शिवसेना के मुखपत्र सामना में शिवसेना के सांसद संजय राउत ने एक ऐसा लेख लिखा है जिससे राजनीति में उफान आ सकता है।राउत ने लिखा, प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीपी चीफ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को कैबिनेट मंत्री बनाने का ऑफर दिया था। संजय राउत ने शरद पवार के साथ एक मुलाकात का जिक्र किया। राउत ने लिखा, शरद पवार ने उन्हें खुद बताया कि वो अपनी बेटी सुप्रिया सुले के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे। मोदी ने शरद पवार को कहा कि सुप्रिया सुले को वो अपनी सरकार में कैबिनेट मंत्री बना सकते हैं। लेकिन सुप्रिया ने इंकार कर दिया। सुप्रिया ने कहा, वो आखिरी व्यक्ति होंगी जो भाजपा में शामिल होंगी। संजय राउत ने दावा किया कि शरद पवार कुछ भी कहें लेकिन एनसीपी के कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं।

दरअसल इन बातों का एक अलग मतलब है। महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़णवीस सरकार शिवसेना के समर्थन से चल रही है। लेकिन शिवसेना और भाजपा के रिश्ते बेहद खराब हैं और ये बात सबके सामने है। भाजपा को शक है कि मौका मिलते ही शिवसेना समर्थन वापस ले सकती है। ऐसे वक्त में अगर एनसीपी भाजपा को समर्थन देती है तो सरकार बची रहेगी। इसी बात को कहने के लिए शिवसेना बार-बार एनसीपी और भाजपा के रिश्तों का खुलासा करती रहती है।

Tagged :

Related posts

Leave a Reply to vpn قوی Cancel reply