You are here

प्रद्युम्न के स्कूल में गड़बड़ ही गड़बड़: सीसीटीवी कैमरे खराब, टॉयलेट में आने पर रोक नहीं

प्रद्युम्न मर्डर केस में रयान इंटरनेशनल स्कूल की मुसीबत बढ गई है। हरियाणा सरकार ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत स्कूल मैनेजमेंट और स्कूल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। गुरुग्राम के इसी स्कूल में शुक्रवार को क्लास 2 में पढ़नेवाले प्रद्युम्न की हत्या कर दी गई थी। गुरुग्राम पुलिस ने हत्या के आरोपी बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और एक हफ्ते में चार्जशीट दाखिल करने का फैसला किया है। शुक्रवार को प्रद्युम्न के पापा ने उसे स्कूल छोड़ा था और कुछ ही देर बाद उसकी लाश स्कूल के टॉयलेट से मिली थी। आरोपी कंडक्टर ने कबूल किया कि उसने टॉयलेट में प्रद्युम्न के साथ गलत काम करने की कोशिश की और फिर चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी।

सरकार के पास जांच की पहली रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में लिखा है कि स्कूल की बाउंड्री वॉल टूटी हुई थी। बच्चों के टॉयलेट तक कोई भी आ जा सकता था। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब थे। स्कूल में काम करने वाले स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ था। अब इन्हीं लापरवाहियों की वजह से स्कूल फंस गया है।

Related posts

Leave a Comment