You are here

‘लंकेश’ के कातिल कैमरे में कैद है, बहुत जल्द पकड़ा जाएगा

गौरी के भाई इंद्रजीत लंकेश ने कहा कि “नक्सली उनकी बहन से नाराज़ थे। गौरी ने बहुत सारे नक्सलियों को सरेंडर करवाया था”।

Senior Journalist Gauri Lankesh shot dead in Bangalore Breaking News आज की रिपोर्ट समाचार 

गौरी के भाई इंद्रजीत लंकेश ने कहा कि “नक्सली उनकी बहन से नाराज़ थे। गौरी ने बहुत सारे नक्सलियों को सरेंडर करवाया था”।

बैंगलुरु पुलिस को पत्रकार गौरी लंकेश के हत्यारे के बारे में पुख्ता सबूत और सुराग दोनों मिले हैं। कर्नाटक सरकार ने SIT को इस मर्डर केस की जांच सौंपी है । गौरी के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे थे, उस कैमरे में तीनों कातिल कैद हो गए हैं। लेकिन चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। घर के बाहर दो सीसीटीवी कैमरे लगे थे। उन कैमरे में दिखा कि एक लड़का काला हेलमेट लगाए हुए गौरी का पीछा करते हुए आया और उसने गौरी पर 7 गोलियां चलाई। अब पुलिस पूरे रास्ते की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

गौरी ने बसावनगुड़ी से सफर शुरू किया था और राजाराजेश्वरी नगर में उनकी हत्या की गई। पुलिस को शक है कि गौरी का पीछा उनके दफ्तर से ही किया जा रहा था। 15 दिन पहले ही गौरी ने अपने घर के बाहर दो सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। गौरी के करीबी व्यक्ति ने बताया कि उन्हें कुछ वक्त से अपनी जान पर खतरा लग रहा था, इसका जिक्र उन्होंने किया भी था। इधर गौरी के परिवारवालों के भी अलग अलग बयान आ रहे हैं। गौरी के भाई इंद्रजीत लंकेश ने कहा कि “नक्सली उनकी बहन से नाराज़ थे। गौरी ने बहुत सारे नक्सलियों को सरेंडर करवाया था”। लेकिन गौरी की बहन कविता इससे इत्तेफाक नहीं रखती। उसने कहा, “मेरे भाई को कुछ पता नहीं है। मेरे भाई को गौरी की ज़िंदगी के बारे में कुछ भी पता नहीं है। वो तो हमारे साथ रहती थी । गौरी सालों से नक्सलियों का समर्थन कर रही थी ”।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment