You are here

‘प्रभु’ ने ली रेल हादसे की जिम्मेदारी , मोदी ने कहा इंतज़ार करो

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पीएम मोदी को इस्तीफे की पेशकश की है ।प्रधानमंत्री ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा है

Rail Minister Suresh Prabhu offers his Resigation, Ashwani Lohani will be new Chief of Railway Board आज की रिपोर्ट देश बड़ी ख़बरें 

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पीएम मोदी को इस्तीफे की पेशकश की है ।प्रधानमंत्री ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा है

चार दिनों में 2 रेल हादसों के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज प्रधानमंत्री मोदी को अपने इस्तीफे की पेशकश की । PM मोदी ने प्रभु को इंतज़ार करने को कहा । खबर है की प्रधानमंत्री अपने मंत्रिमंडल के विस्तार के समय सुरेश प्रभु को कोई और विभाग देंगे और रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी किसी और को मिलेगी । मोदी चीन दौरे से पहले अपने कैबिनेट में फेरबदल कर सकते है । मोदी 3 सितम्बर को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने चीन जायेंगे ।

सुरेश प्रभु ने एक के बाद कई ट्वीट्स कर कहा, बतौर मंत्री तीन साल से कम समय में, मैंने रेलवे की बेहतरी के लिए अपना खून-पसीना बहाया है प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में हम दो दशक के ढांचागत सुधारों को अंजाम दिया है, अभूतपूर्व निवेश और उपलब्धियां हासिल की हैं प्रधानमंत्री के सपनों के न्‍यू इंडिया में एक ऐसा रेलवे होना चाहिए जो आधुनिक और प्रभावी हो मैं विश्‍वास दिलाता हूं कि रेलवे उसी रास्‍ते पर आगे बढ़ रही है। मैने हादसों की नैतिक जिम्‍मेदारी लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें अपने इस्तीफे की पेशकश की पीएम ने मुझे इंतजार करने को कहा है।“

Suresh Prabhu Tweets offering his resignation

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने भी दिया इस्तीफा, अश्विनी लोहनी होंगे रेलवे बोर्ड के अगले अध्‍यक्ष

इससे पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने भी इस हादसों की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया  ।एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहनी रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन होंगे।  लोहानी इंडियन रेलवे मेकैनिकल सर्विस के ऑफिसर हैं। वे पहले दिल्ली के DRM रह चुके हैं ।

बता दें कि 19 अगस्त को उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई जबकि तकरीबन 150 लोग जख्मी हो गए । आज उत्तरप्रदेश के औरैया के पास कैफियत एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के चलते 75  से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है

Tagged :

Related posts

Leave a Comment