You are here

मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसा: रेलवे मंत्रालय ने 75 घायलों की सूचि की जारी ,मेरठ लाइन पर सभी ट्रेन रात 9 बजे तक रद्द

हरिद्वार से पुरी के बीच चलने वाली कलिंग उत्‍कल एक्‍सप्रेस शनिवार शाम दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई थी ।इस रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 23 पहुंच चुकी है । जबकि रेलवे मंत्रालय ने अभी तक 75 घायलों की सूचि जारी की है ।हादसा इतना भयावह था कि डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए थे ।


सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना के पीछे रेलवे की लापरवाही है। खतौली के पास जहां हादसा हुआ है, वहां ट्रैक मरम्मत का काम चल रहा था और ट्रेन अपनी पूरी स्पीड़ में थी  । ड्राइवर ने यहां इमरजेंसी ब्रेक लगाया था । रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर के बताया -“सीआरबी को दिन के अंत तक प्रथम दृष्टया प्रमाण के आधार पर जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया है ।”


दिल्ली मंडल के डीआरएम आर एन सिंह ने कहा-“हमें उम्मीद है कि 9:00 बजे सामान्य ट्रैफिक वापस आ जाएगी ।” मेरठ लाइन पर सभी ट्रेनों को शाम 9 बजे तक या तो रद्द किया गया है या उनका मार्ग बदल दिया गया है ।खतौली मेरठ लाइन पर आता है ।

Related posts

Leave a Reply to Anonymous Cancel reply