You are here

स्पेन के बार्सिलोना में आतंकी हमला,किसी भी भारतीय के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं

इस हमले में अभी तक 13 लोगों की मौत हो गई है और और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है ।

ख़ास ख़बर दुनिया राजनीति समाचार 

इस हमले में अभी तक 13 लोगों की मौत हो गई है और और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है ।

स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में आज आतंकी हमला हो गया। इस हमले में अभी तक 13 लोगों की मौत हो गई है और और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है । भीड़भाड़ वाले इलाके लास रैम्ब्लास में आतंकवादियों ने पैदल चल रहे लोगों को वैन से कुचल दिया। लास रैम्ब्लास बार्सिलोना का बहुत मशहूर एवं व्यस्त इलाका है ।  यहां आमतौर पर पर्यटकों की खासी भीड़ होती है और रात तक मनोरंजन कार्यक्रम चलते रहते हैं.खबरों के मुताबिक, वैन से कुचलने के बाद दो हथियारबंद लोग एक रेस्टोरेंट में घुसे हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ़्तार कर लिया है

स्पैनिश सरकारी चैनल RTVE ने ट्वीट कर के बताया  – “पुलिस ने संदिग्ध  आतंकवादी का नाम ड्रिस ओकाबीर बताया है और  उसकी तस्वीर जारी की है  ।”

सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर के कहा -“मैं स्पेन में भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में हूं। अभी तक, किसी भारतीय के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।


भारत के सरकारी दूतावास मैड्रिड, स्पेन ट्विटर अकाउंट से आपातकालीन नंबर शेयर किया गया है।





Tagged :

Related posts

Leave a Comment