You are here

इनकम टैक्स के 30 छापे का कांग्रेस कनेक्शन

कांग्रेस इस छापे का कनेक्शन गुजरात में होने वाले राज्यसभा चुनाव से जोड़कर देख रही है।

Karnataka minister DK Shivakumar raided by Income Tax officials आज की रिपोर्ट बड़ी ख़बरें राज्य समाचार 

कांग्रेस इस छापे का कनेक्शन गुजरात में होने वाले राज्यसभा चुनाव से जोड़कर देख रही है।

आयकर विभाग के छापे ने संसद में हंगामा खड़ा कर दिया। कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार के 30 ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम अचानक पहुंची । इसमें से एक जगह वो ईगल्टन गोल्फ रिजॉर्ट भी थी जहां गुजरात कांग्रेस के 44 विधायक ठहरे हुए हैं।
लेकिन राज्यसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि रिजॉर्ट पर छापा नहीं पड़ा था, वहां से मंत्री शिवकुमार को इनकम टैक्स की टीम अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई।  शिवकुमार ही गुजरात से आए विधायकों की खातिरदारी कर रहे थे। शिवकुमार कर्नाटक के उर्जा मंत्री हैं। कांग्रेस इस छापे का कनेक्शन गुजरात में होने वाले राज्यसभा चुनाव से जोड़कर देख रही है। सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस के 7 विधायक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। अब कांग्रेस के पास सिर्फ 50 विधायक बचे हैं। ऐसे में अगर कांग्रेस के 6 और विधायक पार्टी छोड़कर चले गए तो अहमद पटेल चुनाव हार सकते हैं। इसलिए अहमद पटेल ने कहा, “बीजेपी हताश और निराश है। एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए पार्टी बहुत गिर गई है।”
Tagged :

Related posts