You are here

ऑपरेशन ऑल आउट: 119वां आतंकवादी साफ

Indian Army Foils another terrorist infiltration ख़ास ख़बर तहक़ीक़ात देश बड़ी ख़बरें समाचार 
कश्मीर में सेना का ऑपरेशन ऑल आउट तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस ऑपरेशन का मकसद है कश्मीर को आतंकवाद मुक्त करना। अबु दुजाना के मारे जाने के बाद साल 2017 में मारे जाने वाले आतंकियों की गिनती 119 हो गई है।
एक साल में  लश्कर, हिज्बुल, जैश जैसे अलग-अलग आतंकी संगठनों के टॉप 5 कमांडरों का काम तमाम कर दिया गया है। इस बार उस आतंकवादी को मारा गया जो पिछले 118 आतंकवादियों से ज्यादा खतरनाक था। अबु दुजाना को  बुरहान वानी और जुनैद मट्टू जैसे आतंकियों से ज्यादा खूंखार माना जाता था। इसकी हरकत से कश्मीर के लोग भी परेशान थे।
बीते जून महीने में सेना ऑपरेशन ऑल आउट की शुरुआत की थी। इस ऑपरेशन के तहत सेना ने 258 आतंकियों की एक हिट लिस्ट तैयार की गई थी। इस हिट लिस्ट में जिस आतंकवादी का नाम लिखा है, उसे मारने की तैयारी चल रही है। अबु दुजाना के बाद अगला नंबर अबु इस्माइल का हो सकता है जिसने अमरनाथ यात्रियों पर हमला किया था।
Tagged :

Related posts

Leave a Comment