You are here

बिहार में हाई वोल्टेज ड्रामा : 10 बजे नीतीश लेंगे शपथ, तेजस्वी यादव ने किया राजभवन मार्च

राज्यपाल के पास इतिहास बनाने का मौका है , राज्यपाल महोदय शपथ समारोह को रद्द करे ।

Tejashwi Stage Dharna in front of Rajbhawan आज की रिपोर्ट बड़ी ख़बरें बिहार की बड़ी ख़बरें राजनीति 

राज्यपाल के पास इतिहास बनाने का मौका है , राज्यपाल महोदय शपथ समारोह को रद्द करे ।

राज्यपाल के द्वारा नीतीश कुमार को 10 बजे शपथ लेने के लिए आमंत्रित करना राजद को नागवार गुजरा । पहले सूचना थी कि राज्यपाल ने नीतीश कुमार को  बृहस्पतिवार  शाम पांच बजे शपथ ग्रहण के लिए समय दिया है ।राजद के सरकार बनाने का दावा पेश किया था और राज्यपाल ने राजद को 11 बजे मिलने का समय दिया था ।राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा की अगर नीतीश कुमार 10 बजे शपथ लेंगे तो राजद का 11 बजे राज्यपाल से मिलने का कोई औचित्य नहीं है । इस बात से नाराज़ तेजस्वी यादव ने  अपने विधायक और समर्थक के साथ रात  के 2:20 बजे राजभवन मार्च किया । तेजस्वी यादव  ने कहा की लोकतंत्र की हत्या हुई है । तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के फैसले पर सवाल उठाए  और पूछा की – शपथग्रहण का समय क्यों बदला  गया ?

राज्यपाल ने  तेजस्वी यादव को उनके अन्य 5 विधायक के साथ मिलने बुलाया । RJD के प्रवक्ता मनोज झा ने राज्यपाल से मिलने के बाद कहा – “हमनें  राज्यपाल के सामने अपना पक्ष रखा और बोम्मई केस का हवाला दिया । हमें उम्मीद है की राज्यपाल सुबह तक कोई फैसला लेंगे । ” तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से मिलने का बाद कहा की –” RJD सब से बड़ी पार्टी है इसलिए उन्हें सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए था । मैं  तो एक बहाना था  , नीतीश को बीजेपी के साथ जाना था ” । राज्यपाल ने कहा की उन्होंने NDA को शपथ समारोह के लिए ख़त दे दिया है  इसलिए समारोह को रद्द करना मुश्किल है । अब राज्यपाल के पास इतिहास बनाने का मौका है , राज्यपाल महोदय शपथ समारोह को रद्द करे । अगर नीतीश  जी में हिम्मत है तो चुनाव करवाए “

इस से पहले तेजस्वी यादव ने  ट्विटर पर नीतीश कुमार पर निशाना साधा । तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा- “राज्यपाल महोदय रातों रात फैसला क्यों बदल रहे है? निर्धारित शाम 5 बजे की जगह सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण।हम राजभवन जा रहे है।” 

तेजस्वी यादव ने दूसरे ट्वीट में नीतीश कुमार को मिस्टर इमानदार कह कर तंज कसा ।  उन्होंने ने कहा –“राज्यपाल ने हमें 11 बजे का समय दिया था फिर अचानक  10 बजे शपथ ग्रहण तय कर दिया गया है । इतनी जल्दी क्या है मिस्टर ईमानदार”

 

तेजस्वी यादव ने एक और ट्वीट में लिखा –” जेडीयू के आधे विधायक हमारे संपर्क में है इसलिए नीतीश जी मध्यरात्रि को राजभवन जा रहे है ।विधायक अपनी विधायक की आवाज़ सुने ।”

 

 

तेजस्वी यादव ने इस से पहले ट्वीट में लिखा – “अगर हमें नहीं बुलाया गया तो  हमलोग राजभवन में धरना देंगे “

 

 

 

Tagged :

Related posts

Leave a Reply to خرید vpn Cancel reply