You are here

बाबा रामदेव का ऐसा नुस्खा जिससे “चीन नाक रगड़ेगा”

नेशनल कांफ्रेंस के नेता ओमर अब्दुल्ला ने कहा कि "चीनी मामले के सबसे बड़े एक्सपर्ट बाबा रामदेव बन गए हैं। क्या बाबा ये बताएंगे वो अंपनी कंपनी के किसी मशीन में चीनी पुर्जे का इस्तेमाल नहीं करते?

Baba Ramdev argues Indian to boycott Chinese products अन्य ख़बरें आज की रिपोर्ट बड़ी ख़बरें 

नेशनल कांफ्रेंस के नेता ओमर अब्दुल्ला ने कहा कि "चीनी मामले के सबसे बड़े एक्सपर्ट बाबा रामदेव बन गए हैं। क्या बाबा ये बताएंगे वो अंपनी कंपनी के किसी मशीन में चीनी पुर्जे का इस्तेमाल नहीं करते?

डोकलाम मुद्दे पर भारत-चीन के बीच जारी विवाद के बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने एक नया नुस्खा दिया है। बाबा रामदेव ने कहा, ‘ यदि हमलोग चीनी सामान का बहिष्कार कर देते हैं तो चीन को भारत के सामने घुटने टेकने पड़ेंगे और नाक रगड़ना पड़ेगा।’ भारत चीन के सबसे बड़े कारोबारी देश में से एक है। 2016 में चीन ने भारत को 58.33 बिलियन डॉलर का सामान निर्यात किया, जबकि भारत से चीन को सिर्फ 11.76 बिलियन डॉलर का निर्यात हुआ।
भारत चीन तनाव की वजह से भी चीनी सामान के बहिष्कार की बात तेजी से फैल रही है।  रामदेव की बात का कुछ नेताओं ने मजाक भी उड़ाया है। नेशनल कांफ्रेंस के नेता ओमर अब्दुल्ला ने कहा कि “चीनी मामले के सबसे बड़े एक्सपर्ट बाबा रामदेव बन गए हैं। क्या बाबा ये बताएंगे वो अंपनी कंपनी के किसी मशीन में चीनी पुर्जे का इस्तेमाल नहीं करते? 
भारत और चीन पिछले एक महीने से डोकलाम के मुद्दे पर आमने-सामने हैं। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल इस पर चीन से बात करने के लिए बीजिंग जा रहे हैं। चीन डोकलाम में सड़क बनाना चाहता है, लेकिन भारत ने चीन के इस कदम का विरोध किया है और चीन के इस कदम को भारत की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया है। चीन भारत पर दवाब डालने के लिए राष्ट्रीय और अतंर्राष्ट्रीय मंचों पर लगातार बयानबाजी कर रहा है और भारत को 1962 जैसे जंग की चेतावनी दे रहा है। लेकिन भारत की सेना पूरे साजो-सज्जा के साथ डोकलाम में डटी हुई है।
Tagged :

Related posts

Leave a Comment