You are here

आईपीएल फेमा मामले में शाहरुख खान को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया

Enforcement Directorate summons Shah Rukh Khan in IPL FEMA case, seeks his personal appearance आज की रिपोर्ट समाचार 

अभिनेता शाहरुख खान को प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा से जुड़े केस में पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने अभिनेता को खुद पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा है। शाहरुख की इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स पर फेमा के नियमों का उल्‍लंघन करने का आरोप है।

नाइट राइडर्स स्‍पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड  के कुछ शेयर जय मेहता की कंपनी को कम दाम पर बेचे गए थे। इससे 73.6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इसी साल मार्च में, ईडी ने शाहरुख खान, जूही चावला को कारण बताओ नोटिस भेजा था। 2008 में KRSPL के 9900 शेयर शाहरुख की रेड चिलीज कंपनी के पास थे। ईडी ने रिपोर्ट में कहा था कि जय मेहता की कंपनी को बेचे गये शेयरों का मूल्‍य 70-86 रुपये के बीच होना चाहिए था। हालांकि हर शेयर का दाम सिर्फ 10 रुपये रखा गया। शाहरुख खान को 23 अगस्त को ईडी के अफसर के सामने पेश होना है।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment