You are here

महिला क्रिकेट विश्वकप:हरमनप्रीत कौर का शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 282 रनों का लक्ष्य

ICC Women World Cup Seminfinal:ICC Women World Cup Seminfinal क्रिकेट खेल 

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप 2017 सेमीफाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर के धुआंधार बल्लेबाजी  के बदोलत ऑस्ट्रेलिया को 282 रन का लक्ष्य दिया है । बारिश के वजह से  मैच में 8-8 ओवरों की कमी हुई थी । हरमनप्रीत कौर ने अपनी कैरियर का सर्वाधिक स्कोर बनाया ।हरमनप्रीत कौर ने 115 गेंदों में 20 चौके 7 छक्के की मदद से 171 रनों की पारी खेली ।  कौर ने 90 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का तीसरा शतक है।

 

 

भारतीय टीम मैच जीत कर दूसरी बार फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी ।भारतीय टीम अब तक केवल एक बार  2005 के  ही विश्व कप फाइनल में पहुंची थी। उसे इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से ही हार का सामना करना पड़ा था।

[लाइव अपडेट ] ऑस्ट्रेलिया ने 30.1 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पे 157 रन बनाए है ।शिखा पांडे ने बेथ मूनी को 1 रन पे बोल्ड किया ।झूलन गोस्वामी ने कप्तान मेग लेनिंग को बिना खाता खोले बोल्ड किया ।निकोल बोल्टन 14 रन बनाकर दीप्ती शर्मा का शिकार हुई । एलिसे विलानी 45 बॉल पे 61 रन बना कर खेल रही है ।एलिसे पेरी 44 बॉल पे 61 रन बना कर खेल रही है ।एलसी पेरी और एलसी विलानी की 100 रन की साझेदारी हो चुकी हैं । विलानी 58 गेंद पे  75 रन बना कर राजेश्वरी गायकवाड़ की शिकार बनी  । एलिसे पेरी को 38 रन के स्कोर पे शिखा पांडे ने आउट किया ।एलिसा हीली 5 रन बनाकर झूलन गोस्वामी की शिकार बनी ।एशले गार्डनर को पूनम यादव ने एक रन पे पवेलियन भेजा ।जेस जोनासेन 1 रन पे रन आउट हुई ।

 

Tagged :

Related posts

Leave a Reply to Anonymous Cancel reply