You are here

रवि शास्त्री बने हेड कोच, ज़हीर खान बने बॉलिंग कोच

द्रविड़ को विदेशी दौरे में टीम इंडिया की बैटिंग कोच नियुक्त किया गया है। ज़हीर खान को बॉलिंग कोच बनाया गया है।

Ravi Shastri appointed coach, Zaheer Khan bowling, Rahul Dravid batting coach for overseas tours क्रिकेट खेल 

द्रविड़ को विदेशी दौरे में टीम इंडिया की बैटिंग कोच नियुक्त किया गया है। ज़हीर खान को बॉलिंग कोच बनाया गया है।

कप्तान विराट कोहली की पसंद रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया है। विराट कोहली शुरू से रवि शास्त्री को कोच बनाना चाहते थे, लेकिन कोच चुनने के लिए बनी कमिटी के सदस्य सौरव गांगुली रवि शास्त्री के खिलाफ बताए जाते थे । कमिटी की बैठक के बाद भी सौरव गांगुली ने कहा था कि विराट कोहली के भारत लौटने के बाद ही नए कोच के नाम का ऐलान होगा। लेकिन बीसीसीआई चलाने वाली प्रशासक कमिटी के चीफ विनोद राय के दवाब के बाद रवि शास्त्री को कोच बनाने का फैसला करना पड़ा।

वीरेंद्र सहवाग को जरूर बुरा लगा होगा क्योंकि सहवाग ने पूरी तैयारी के साथ प्रेजेंटेशन दिया था। शुरू में सहवाग ही रेस में सबसे आगे थे, लेकिन बाद में कोच के लिए नए आवेदन मंगाए गए और रवि शास्त्री ने फिर से अर्जी भेजी। खबर है कि ये सब विराट कोहली के ही कहने पर किया गया। कप्तान विराट कोहले से मतभेद की वजह से अनिल कुंबले को कोच के पद से हटना पड़ा था। इसके बाद से विराट कोहली ने शर्त रख दी थी कि अबकी बार कोच उनके मन का होगा। इसके बाद पूरा समीकरण बदल गया। विराट कोहले के ही कहने के बाद राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरे में टीम इंडिया की बैटिंग कोच नियुक्त किया गया है। ज़हीर खान को बॉलिंग कोच बनाया गया है।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment