You are here

चीन का नया नक्शा आया, दादागीरी का नया सबूत

India should withdraw army from the Donglong area in Sikkim sector as a precondition for a "meaningful dialogue" to settle the boundary issue दुनिया बड़ी ख़बरें समाचार 
सिक्किम पर चल रहे तनाव के बीच चीन ने एक नया नक्शा जारी किया है इस मैप में चीन ने सिक्किम की विवादित जगह को अपना तो दिखाया ही गया है साथ ही भारत-चीन-भूटान त्रिकोणीय जंक्शन पर भी चीन ने अपना दावा पेश किया है। नक्शे में नीले रंग के तीर के जरिए दावा किया गया है कि भारतीय सेना ने डोकलाम इलाके में बॉर्डर क्रॉस किया है।
डोकलाम इलाके को भूटानी क्षेत्र माना जाता है, लेकिन चीन ने इसे अपना बताया है। यह नक्शा शुक्रवार को जारी किया गया था, जिसमें कहा गया है कि डोकलाम इलाका चीन के मवेशियों का पारंपरिक चारागाह रहा है। उसका कहना है कि भारतीय सेना ने डोकाला सीमा क्षेत्र में मानचित्र का उल्लंघन किया है। चीन ने कहा है कि 1890 में ब्रिटिश-चीन संधि के अंतर्गत यह क्षेत्र दर्शाया गया है।बता दें कि हाल ही में विवाद तब शुरू हुआ जब चीनी सैनिकों ने भारतीय इलाके में बने दो अस्थायी बंकरों को नष्ट कर दिया।
Tagged :

Related posts

Leave a Comment