You are here

आधी रात की आर्थिक आज़ादी जिससे बदलेगी ज़िंदगी,GST की एबीसीडी, चार दर से बदलेगा देश

जीएसटी लागू होने के बाद बहुत सारे सामान धीरे धीरे सस्ते होंगे, इसकी वजह है कि 81% सामान पर जीएसटी का रेट 18 परशेंट या इससे कम रखा गया है।

All you need to know about GST. बड़ी ख़बरें 

जीएसटी लागू होने के बाद बहुत सारे सामान धीरे धीरे सस्ते होंगे, इसकी वजह है कि 81% सामान पर जीएसटी का रेट 18 परशेंट या इससे कम रखा गया है।

जीएसटी में सामान और सर्विसेज पर टैक्स के चार दर रखे गए हैं । कुछ सामान और सर्विसेज को टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है । इन पर कोई टैक्स नहीं लगेगा । पहले स्लैब में जो सामान हैं उनपर पांच फीसदी टैक्स लगेगा , दूसरे स्लैब में 12% और तीसरे में 18 % और चौथे स्लैब में 28 %  टैक्स लगेगा ।जीएसटी लागू होने के बाद बहुत सारे सामान धीरे धीरे सस्ते होंगे, इसकी वजह है कि 81% सामान पर जीएसटी का रेट 18 परशेंट  या इससे कम रखा गया है।
GST में टैक्स की चार दरें 
—————————–
कुछ सामान टैक्स के दायरे से बाहर
पहला – 5% टैक्स
दूसरा  – 12% टैक्स
तीसरा  – 18% टैक्स
चौथा  – 28% टैक्स
81 फीसदी सामान पर 18% या इससे कम टैक्स
‘0’ टैक्स वाला सामान 
खुला अनाज
ताजी सब्जियां
नॉन ब्रैंडेड आटा, मैदा, बेसन
गुड़, नमक, अंडे
दूध, दही, लस्सी, खुला पनीर
पढ़ाई, इलाज़
बच्चों की कॉपी पेंसिल
‘5%’ टैक्स वाला सामान 
चीनी
चायपत्ती
खाने वाला तेल
स्किम्ड मिल्क पाउडर
बच्चों के लिए दूध का आहार
पैक्ड पनीर
काजू
किशमिश
घरेलू एलपीजी
500 रुपये तक जूते,चप्पल
1,000 रुपये तक के कपड़े
अगरबत्ती
 ‘12%’ टैक्स वाला सामान
 मोबाइल फोन
मक्खन
घी
बादाम
फल का जूस
पैक्ड नारियल पानी
आचार, मुरब्बा, जैली, जैम
छाता
‘18%’ टैक्स वाला सामान :
 हेयर ऑयल
साबुन
टूथपेस्ट
पास्ता
कॉर्न फ्लेक्स
सूप
आइसक्रीम
कंप्यूटर
प्रिंटर
‘28%’ टैक्स वाला सामान :
सिनेमा टिकट
थीम पार्क
गोकार्टिंग
कैसिनो
आईपीएल जैसे स्पोर्ट्स इवेंट
फाइव स्टार या इससे अधिक रेटिंग वाले होटल
  5,000 रुपए से अधिक रूम रेंट वाले होटल
Tagged :

Related posts

Leave a Comment