You are here

चीन की चेतावनी, 1962 युद्ध याद कर लो

चीन ने भारत को चेतावनी दे दी है और बेहद कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया। चीन ने बातचीत के लिए शर्त भी रख दी है। चीन ने कहा, अगर भारत अपने सैनिकों को वापस नहीं बुलाता तो टेंशन कम करने के लिए बातचीत नहीं होगी। । बीजिंग ने कहा कि उसके पास भारतीय सैनिकों के तस्वीरें हैं जब वो सीमा के पार आए थे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने संवाददाताओं से बातचीत में कुछ सेकंड के लिए तस्वीरें दिखाईं। दूरी के कारण तस्वीर स्पष्ट रूप से नहीं दिख पाई।
लू ने कहा कि प्रेस वार्ता के बाद ये तस्वीरें विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर डाली जाएंगी और बाद में तस्वीरें डाल दी गईं।
यहां ये जानना जरूरी है कि चीन जब सीमा की बात करता है और चीनी क्षेत्र कहता है तो उसके कहने का मतलब डोंगलोंग तथा डोकलाम से है, जो चीन तथा भूटान के बीच एक विवादित क्षेत्र है, जहां पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) तथा भारतीय सैनिकों के बीच झड़प हुई है। चीन ने भारत पर भूटान की मिलीभगत से सड़क बनाने के काम को रोकने का आरोप लगाया है। सैनिकों के बीच हाथापाई होने के बाद चीन ने भारतीय तीर्थयात्रियों की कैलाश मानसरोवर यात्रा रोक दी है।

Related posts

Leave a Comment