You are here

कश्मीर के गुलमर्ग का गोंडोला मौत बनकर आया

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में ऐसी आंधी आई की पेड़ गिरकर सीधा रोपवे की रस्सी पर जा गिरा। जिससे गोंडोला कार आसमान से सीधा ज़मीन पर जा गिरी और इसमें बैठा दिल्ली के एक पूरे परिवार की जान चली गई। ऐसा सिर्फ एक केबल कार के साथ नहीं हुआ, करीब दस से ज्यादा केबल कार लटकने लगे, और इसमें बैठे सैलानी घायल हो गए। 150 सौलानियों को किसी तरह बाहर निकाला गया। लेकिन दिल्ली के शालीमार बाग का रहने वाला परिवार नहीं बच सका। पति-पत्नी और दो बेटियों की मौत हो गई। इनके अलावा तीन स्थानीय लोग भी मारे गए। गुलमर्ग में बर्फ का सुंदर नज़ारा देखने के लिए केबल कार सबसे उपयुक्त माना जाता है। लेकिन तेज हाव के बीच भी केबल कार चलाना सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है। अगर ये नियम माने जाते तो लोगों की जान बच सकती थी।

Related posts

Leave a Comment