You are here

राष्ट्रपति चुनाव में प्रधानमंत्री का शक्ति प्रदर्शन

एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद 25 जून से भारत यात्रा पर निकलेंगे। वो ज्यादातर राज्यों में जाकर उन्हें समर्थन देने वाले नेताओं से मुलाकात करेंगे। रामनाथ कोविंद का नामांकन एनडीए और खासकर भाजपा का शक्ति प्रदर्शन था।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके प्रस्तावक थे और नामांकन के वक्त बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह,वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी साथ थे।
कोविंद को समर्थन देने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलनीसामी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी दिल्ली आए। रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति बनना तय है क्योंकि कोविंद को 63 फीसदी से ज्यादा वोट मिलने की उम्मीद है। नामांकन के बाद कोविंद ने कहा,  मेरी कोई पार्टी नहीं है। राज्यपाल बनते ही मैंने राजनीति से रिश्ता तोड़ लिया था।

Related posts

Leave a Comment