You are here

लालू परिवार की 175 करोड़ की बेनामी जायदाद जब्त

इनकम टैक्स का दावा है कि बाज़ार में जायदाद की कीमत करीब 175 करोड़ रुपए है।

बिहार की बड़ी ख़बरें 

इनकम टैक्स का दावा है कि बाज़ार में जायदाद की कीमत करीब 175 करोड़ रुपए है।

आयकर विभाग ने लालू यादव के बेटे, बेटी और पत्नी के नाम पर बनाई गई बेनामी प्रॉपर्टी को जब्त करना शुरू कर दिया है। अब तक 175 करोड़ की जायदाद जब्त की जा चुकी है। लालू की बेटी मीसा, मीसा के पति शैलेष कुमार, लालू के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव , लालू की पत्नी राबड़ी देवी, लालू की  बेटियां चंदा और रागिनी की अब तक करीब 14 बेनामी जायदाद अटैच की जा चुकी है। इनकम टैक्स का दावा है कि बाज़ार में जायदाद की कीमत करीब 175 करोड़ रुपए है। अटैच की गई प्रॉपर्टी ज्यादातर दिल्ली और पटना में है। दिल्ली में एक फॉर्म हाउस और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का बंगला जब्त किया गया है। लालू के बेटे तेजस्वी यादन ने कहा जब एजेंसी सवाल पूछेगी तो जवाब देंगे। लेकिन इनकम टैक्स ने लालू की बेटी और दामाद को दो बार समन भेजकर बुलाया, लेकिन दोनों बार वो अपना पक्ष रखने के लिए हाजिर नहीं हुए

Tagged :

Related posts

Leave a Reply to Anonymous Cancel reply