You are here

भारत-पाकिस्तान मैच में दस सेकंड का विज्ञापण एक करोड़ में बिका

दस साल बाद भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल में भिड़ने वाली है। इस मैच ने विज्ञापण की कीमत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। खबर मिली है कि आखिर वक्त में विज्ञापण बुक करने वाली कंपनियों को दस सेकंड के स्पॉट के लिए एक करोड़ रुपए तक देने पड़ रहे हैं। लेकिन जिन प्रोयोजकों नें टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही विज्ञापण बुक कर लिए थे वो अब बेहद खुश हैं। उन्हें सस्ते रेट पर दस सेकंड का वक्त मिल गया। दरअसल किसी ने भी नहीं सोचा था कि फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। इसलिए फाइनल मैच के विज्ञापण को लेकर पहले इतनी ज्यादा चर्चा नहीं थी। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फाइनल मैच का दस सेकंड का स्पॉट सिर्फ 10 लाख रुपए में बिका था। लेकिन अब दस सेकंड का विज्ञापण दिखाने के लिए एक करोड़ देने पर रहे हैं और फिर भी विज्ञापण दिखाने के लिए जगह नहीं मिल रही है क्योकि बुकिंग पूरी हो चुकी है।

Related posts

Leave a Comment