You are here

विराट कोहली का सबसे स्पेशल खिलाड़ी कौन?

विराट ने कहा,ऐसा खिलाड़ी मिलना मुश्किल है जो 140 की रफ्तार से गेंदबाजी करे और मैदान पर बड़े-बड़े शॉट्स भी खेले" ।

Hardik Pandya ia Kohli favourite player क्रिकेट खेल 

विराट ने कहा,ऐसा खिलाड़ी मिलना मुश्किल है जो 140 की रफ्तार से गेंदबाजी करे और मैदान पर बड़े-बड़े शॉट्स भी खेले" ।

चैपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका से भिड़ने से पहले विराट कोहली ने अपनी टीम की भी तारीफ की और अपने विरोधी की भी। आजकल विराट सबसे ज्यादा खुश टीम के गेंदबाजों से हैं। उन्होंने कहा, टीम में 4-5 तेज गेंदबाज हैं जो कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। ये 4-5 बॉलर बहुत आगे जाएंगे। इसके बाद विराट ने स्पेशल बातें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बारे में की। विराट ने कहा पांड्या जैसे खिलाड़ी मुश्किल से मिलते हैं। विराट बोले,” पांड्या भारतीय क्रिकेट के लिए एक धरोहर हैं, ऐसा खिलाड़ी मिलना मुश्किल है जो 140 की रफ्तार से गेंदबाजी करे और मैदान पर बड़े-बड़े शॉट्स भी खेले” । जब विराट से विरोधी टीम श्रीलंका के बारे में पूछा गया तो विराट ने दिखाया कि वो किसी टीम को हल्के में नहीं लेते। श्रीलंका टीम के बारे में विराट ने कहा, बड़े टूर्नामेंट में श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहता है। आईसीसी टूर्नामेंट वो कई बार सेमीफाइनल में फाइनल तक भी पहुंचे हैं। अगर भारत श्रीलंका से मैच जीत जाता है तो सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी। दूसरे ग्रुप से इंग्लैंड की टीम समेफाइनल में पहुंची है।
Tagged :

Related posts

Leave a Comment