You are here

जीता हिंदुस्तान, रो रहा है पाकिस्तान

Pakistani Supporters broke TV after Pakistan loss to India.Expert analysis loss of Pakistan क्रिकेट खेल 

इंग्लैंड के एजबेस्टन के मैदान में एक नया रिकॉर्ड बना है। 24 हजार से ज्यादा दर्शक मैदान में थे। भारत की ब्लू आर्मी तो बड़ी तादाद में थी, लेकिन पाकिस्तान की ग्रीन जर्सी वाले फैंस भी मौजूद थे। लेकिन पाकिस्कतान ने अपनै फैंस को रुला दिया। इंग्लैंड में पाकिस्तानी टीम के प्रशंसक रोते दिखाई दिए तो पाकिस्तान के अंदर फिर टेलीविजन तोड़े गए। ऐसा पाकिस्तान के साथ क्यों हुआ ये पाकिस्तान के ही क्रिकेटर्स ने बता दिया। पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बेबाक होकर बात कही, “भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच अंतर बढता ही जा रहा है। भारत की टीम संवर चुकी है और पाकिस्तान की टीम अभी बहुत पीछे है। हमें पूरा सिस्टम बदलना होगा। अपनी अप्रोच, माइंडसेट और काम करने के तरीके में बदलाव लाना होगा। हमारी पुरानी बीमारी है, पाकिस्तानी खिलाड़ी स्ट्राइक रोटेट नहीं करते और डेथ बॉलिंग में खूब पिटाई खाते हैं। यही इस बार भी हुआ।“

पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान इमरान खान ने बताया, पाकिस्तान को क्या करना चाहिए, “जब तक पाकिस्तान की क्रिकेट का पूरा ढांचा नहीं बदला जाता कुछ नहीं हो सकता। पाकिस्तान में प्रतिभा बहुत है, लेकिन भारत और पाकिस्तान की टीम में अंतर बढ़ता जा रहा है”।

पाकिस्तान के जख्म पर नमक रगड़ा सौरव गांगुली और हरभजन सिंह ने। सौरव गांगुली बोले, “पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में दूर तक नहीं जाएगी। ये वो टीम ही नहीं है जिसमें कभी सईद अनवर और मोहम्मद यूसूफ खेलते थे। ये तो ऐसी टीम है जिसे खेलना ही नहीं आता। वसीम अकरम ने गांगुली को बताया था कि पाकिस्तान में डोमेस्टिक क्रिकेट का पूरा ताना बाना टूट गया है। कभी भी कोई भी टूर्नामेंट हो जाता है। गांगुली का कहना है कि अब चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ पांच टीम के बीच मुकाबला है। पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम तो बेहद कमजोर है”

हरभजन सिंह ने ठीक कहा, “पाकिस्तान की टीम में अब एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं जो बैटिंग करना जानता है। ना वो सिंगल ले सकते हैं, ना डबल लेना जानते हैं। सब लप्पा मारने वाले बैट्समैन हैं। लगा तो लगा नहीं तो आउट”।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment