You are here

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय क्रिकेटर की तारीफ में ऐसा क्या कहा कि खुद फंस गए

शोएब ने शमी को भारतीय टीम का सबसे बढ़िया गेंदबाज़ बताया था। साथ में शोएब ने ये भी जोड़ दिया की उन्होंने शमी को बेस्ट बॉलर इसलिए नहीं कहा क्योंकि शमी मुस्लिम हैं।

क्रिकेट खेल सोशल मीडिया से 

शोएब ने शमी को भारतीय टीम का सबसे बढ़िया गेंदबाज़ बताया था। साथ में शोएब ने ये भी जोड़ दिया की उन्होंने शमी को बेस्ट बॉलर इसलिए नहीं कहा क्योंकि शमी मुस्लिम हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने भारत की टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की तारीफ की तो उन्हें ताने सुनने को मिले। शोएब ने शमी को भारतीय टीम का सबसे बढ़िया गेंदबाज़ बताया था। साथ में शोएब ने ये भी जोड़ दिया की उन्होंने शमी को बेस्ट बॉलर इसलिए नहीं कहा क्योंकि शमी मुस्लिम हैं। इस सफाई के बाद शोएब को आलोचना झेलनी पड़ी। उन्हें कहा गया कि वो क्रिकेट में धर्म को ला रहे हैं।

दरअसल आईसीसी ने एक #AskShoaib के हैशटैग से शोएब से सवाल जवाब शुरू किए थे। इसी दौरान शोएब से ट्विटर पर बकार अली ने पूछा कि भारत का सबसे बढ़िया गेंदबाज कौन है। शोएब ने शमी का नाम लिया था। साथ में शोएब ने कहा, “वो ऐसा इसलिए नहीं कह रहे हैं क्योंकि शमी मुसलमान हैं बल्कि शमी के खिलाफ मैंने खेला है और उनकी गेंद पर शॉट लगाना मुश्किल होता है।”

Who is the best Bowler in India ?

Tagged :

Related posts

Leave a Comment