You are here

नमो-नीतीश की मुलाकात, क्या हुई बात?

मोदी और नीतीश कुमार की अलग से मुलाकात तय नहीं थी। फिर भी मोदी और नीतीश कुमार अकेले में मिले।

Bihar CM Nitish Kumar Meets PM Modi at Luch आज की रिपोर्ट गप-शप 

मोदी और नीतीश कुमार की अलग से मुलाकात तय नहीं थी। फिर भी मोदी और नीतीश कुमार अकेले में मिले।

सोनिया गांधी की लंच में ना आने वाले नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के साथ लंच करते दिखे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के सम्मान में रखे भोज में मोदी और नीतीश एक ही टेबल पर बैठे। दोनों के बीच अच्छे माहौल में बातें भी हुई। इसके बाद मोदी और नीतीश कुमार की अलग से मुलाकात तय नहीं थी। फिर भी मोदी और नीतीश कुमार अकेले में मिले। सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार अभी भाजपा का मन टटोल रहे हैं और भाजपा भी नीतीश के मन की बात जानना चाहती है। बिहार में एक भोज के दौरान ही नीतीश और नरेंद्र मोदी के बीच दूरियां बढ़ी थी। नीतीश ने भाजपा के नेताओं को भोज दिया था, लेकिन नरेंद्र मोदी को भोज में ना शामिल करने की शर्त रख दी थी। इसके बाद भाजपा ने भोज का बहिष्कार कर दिया था। खबर है कि दिल्ली में भोज के बाद नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार साथ आ सकते हैं। पटना में भोज का कार्यक्रम अधूरा रह गया था, दिल्ली में नमो-नीतीश ने साथ खाना भी खाया और गप्पें भी मारी। नीतीश कुमार के करीबी तो यहां तक कहते हैं कि अगर भाजपा ने नीतीश कुमार से राष्ट्रपति चुनाव पर बात की और नीतीश को भाजपा उम्मीदवार का नाम पसंद आया तो नीतीश मोदी के उम्मीदवार का समर्थन भी कर सकते हैं। इन सबसे लालू यादव बेहद परेशान होंगे। मोदी से मिलने के बाद नीतीश ने कहा, ये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच की बातचीत थी।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment