You are here

बिहार में बीजेपी का ‘शत्रु’ कौन…’गद्दार’ कौन?

बिहार की बड़ी ख़बरें समाचार 

बिहार में बीजेपी के अंदर झगड़ा बढ़ गया है। इसकी शुरुआत बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने की थी। शत्रुघ्न ने लालू यादव का बचाव करते हुए लगातार चार ट्विट किए। शत्रुघ्न ने लिखा, नेताओं पर कीचड़ फेंकना, नकारात्मक सियासत करना बहुत हुआ। केजरीवाल हों या लालू यादव या सुशील मोदी, वक्त आ गया है अपने आरोपों को साबित करें या मीडिया को एक रात की सनसनीखेज कहानी देना बंद करें। मेरे कई नेताओं से संबंध हैं। केजरीवाल की मैं इज्जत करता हूं। कोई इल्जाम जब तक साबित नहीं होता वो सिर्फ एक आरोप ही है।  शत्रुघ्न सिन्हा के इस ट्विट का जवाब सुशील मोदी ने ट्विटर पर ही दिया। सुशील मोदी ने लिखा,   ये जरुरी नहीं, शख़्स जो मशहूर है उस पर ऐतबार किया जाये…. जितनी जल्दी हो, घर से गद्दारों को बाहर किया जाये… आधे घंटे बाद सुशील मोदी ने एक और ट्वीट किया… इसमें लिखा था… जिस लालू की बेनामी संपत्ति के बचाव में नीतीश नहीं उतरे….उसके बचाव में बीजेपी के ‘ शत्रु’ कूद पड़े…

          

Tagged :

Related posts

Leave a Comment