You are here

राम जन्मभूमि के आरोपियों की सुनवाई करने खुद जज साहेब नीचे आए

शनिवार के दिन अदालत के सामने राम विलास वेदान्ती,महंत नृत्य गोपाल दास,महंत धर्मदास,बैकुंठ लाल शर्मा और चम्पत राय पेश हुए।महंत नृत्य गोपाल दास 80 साल के हैं और बैकुंठ लाल शर्मा 90 साल के होने वाले हैं।

Ram janmabhoomi and Babri Masjid court hearing दिलचस्प ख़बरें 

शनिवार के दिन अदालत के सामने राम विलास वेदान्ती,महंत नृत्य गोपाल दास,महंत धर्मदास,बैकुंठ लाल शर्मा और चम्पत राय पेश हुए।महंत नृत्य गोपाल दास 80 साल के हैं और बैकुंठ लाल शर्मा 90 साल के होने वाले हैं।

लखनऊ में सीबीआई की  स्पेशल कोर्ट में 6 दिसंबर केस का मुकदमा चल रहा है। इसी कोर्ट में बड़े-बड़े नेताओं और धर्मगुरुओं को पेश होना है। शनिवार के दिन अदालत के सामने राम विलास वेदान्ती,महंत नृत्य गोपाल दास,महंत धर्मदास,बैकुंठ लाल शर्मा और चम्पत राय पेश हुए। ये कोर्ट चौथी मंजिल पर है। इस इमारत में एक भी लिफ्ट नहीं है।

रामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़े  महंत नृत्य गोपाल दास 80 साल के हैं और बैकुंठ लाल शर्मा 90 साल के होने वाले हैं। ये दोनों 80 सीढियां नहीं चढ़ सकते थे, इसलिए  जज साहेब खुद नीचे आए और ग्राउंड फ्लोर पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद सीबीआई की अदालत ने 5 आरोपियों को जमानत दी है। अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट ने  6 दिसम्बर 1992 को विवादित ढांचा  गिराए जाने के केस में लालकृष्ण आडवाणी,उमा भारती,मुरली मनोहर जोशी सहित 13 लोगो पर मुकदमा चलाने के आदेश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने  6 लोगों को सम्मन जारी किया था। 6 में से 5 आरोपी सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सरेंडर करने  पहुचे। कोर्ट ने हज़ार के मुचलके पर पांचों आरोपियों को बेल दे दी। बेल मिलने के बाद वेदान्ती ने कहा कि 6 दिसंबर को वहां खंडहर था, अब राम मंदिर जल्द बनेगा। महंत धर्मदास बोले, समझौते से जल्द ही अयोध्या में मंदिर बनने जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद से जुड़े बैकुंठ  लाल शर्मा ने कहा राज्यसभा में बिल पास होगा और फिर राम मंदिर बनाया जाएगा।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment