You are here

गुजरात में हार्दिक चले राहुल गांधी के साथ

गुजरात में पटेल समुदाय किंगमेकर माना जाता है। पूरे गुजरात में करीब 18 फीसदी पाटीदार वोट हैं।

गप-शप देश 

गुजरात में पटेल समुदाय किंगमेकर माना जाता है। पूरे गुजरात में करीब 18 फीसदी पाटीदार वोट हैं।

गुजरात में हार्दिक पटेल कांग्रेस से हाथ मिलाने की तैयारी कर रही है। खबर है कि इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में हार्दिक पटेल कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे । इसके बदले कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व हार्दिक पटेल के पाटीदार आरक्षण का समर्थन करेगा। 12 मई को हार्दिक पटेल की टीम और गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी की मुलाकात हुई थी। इसी मुलाकात में तय हुआ कि हार्दिक पटेल अब खुलकर कांग्रेस का समर्थन करेंगे।

गुजरात में पटेल समुदाय किंगमेकर माना जाता है। पूरे गुजरात में करीब 18 फीसदी पाटीदार वोट हैं। हार्दिक अभी सिर्फ 23 साल के हैं, इसलिए इस वक्त वो चुनाव नहीं लड़ सकते। हार्दिक दो साल तक खुद को सियासी तौर पर मजबूत रखना चाहते हैं। फिलहाल उन्होंने अपनी सियासी पार्टी बनाने का प्लान खत्म कर दिया है। शुरू में वो कांग्रेस को समर्थन देंगे और अगर कांग्रेस ने उनकी शर्त मान ली तो दो साल बाद हार्दिक कांग्रेस में शामिल भी हो सकते हैं।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment