You are here

लालू के पास चारा नहीं, ज़िंदगी भर कोर्ट के चक्कर काटने पड़ेंगे

कोर्ट ने लालू यादव के खिलाफ साजिश रचने का केस चलाने की इजाजत दे दी है और 9 महीने जांच पूरी करनी होगी।

आज की रिपोर्ट बिहार की बड़ी ख़बरें 

कोर्ट ने लालू यादव के खिलाफ साजिश रचने का केस चलाने की इजाजत दे दी है और 9 महीने जांच पूरी करनी होगी।

राजद सुप्रीमो लालू यादव के बुरे दिन चल रहे हैं। रोज़ नए नए घोटाले के आरोपों के बीच आज सुप्रीम कोर्ट ने भी लालू को जबरदस्त झटका दिया । 950 करोड रुपये के चारा घोटाले में अब लालू के पास चारा नहीं है। कोर्ट ने लालू यादव के खिलाफ साजिश रचने का केस चलाने की इजाजत दे दी है और 9 महीने जांच पूरी करनी होगी। लालू की मुश्किल यहीं खत्म नहीं होती। अब चारा घोटाले के 6 अलग-अलग मामले में लालू का अलग-अलग ट्रायल होगा। झारखंड़ हाईकोर्ट ने सभी मामलों को एक साथ चलाने का आदेश दिया था….जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज़ कर दिया। लालू की पैरवी वरिष्ठ और महंगे वकील राम जेठमलानी कर रहे थे, फिर भी लालू अदालत में हार गए। लालू ने राम जेठमलानी को अपनी पार्टी की तरफ से राज्यसभा का सांसद भी बनाया था। लेकिन लगता है फिलहाल राम जेठमलानी लालू को बचा नहीं पाएंगे। अगर 6 अलग-अलग केस में ट्रायल चलता रहा तो लालू का वक्त अदालत के चक्कर काटते ही निकलेगा।

Tagged :

Related posts

Leave a Comment