You are here

इंदौर सबसे साफ, यूपी का गोंडा सबसे गंदा

मोदी सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण का नतीजा आ गया और मध्य प्रदेश के दो शहर टॉप टेन में है जबकि उत्तर प्रदेश के शहर गंदगी में सबसे आगे हैं । इंदौर देश का सबसे साफ शहर है और सफाई में भोपाल नंबर दो पर है।  आम लोगों के वोट के आधार पर देश के 25 सबसे स्वच्छ शहर का चुनाव हुआ। स्वच्छता के पैमाने पर आंध्र प्रदेश का विशाखापटनम तीसरे पायदान पर रहा। गुजरात का सूरत शहर देश का चौथा सबसे स्वच्छ शहर है और कर्नाटक का मैसूर पिछले साल नंबर वन पर था अब वो नंबर पांच पर खिसक गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ये दूसरा सर्वे था जिसमें 434 शहरों के लोगों ने हिस्सा लिया। इस सर्वें में उत्तर प्रदेश का गोंडा सबसे फिसड्डी साबित हुआ। राज्यों की बात करें तो मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और झारखंड की तस्वीर बदली है। लेकिन उत्तर प्रदेश की हालत और खराब हुई है। सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश साफ सफाई में बेहद पीछे है।
यूपी के गोंडा के बाद सबसे गंदे शहर में महाराष्ट्र के भुसावल का नाम दर्ज हुआ है। अब उत्तर प्रदेश में सरकार बदली है, योगी आदित्यनाथ स्वच्छता अभियान पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जहां उनके मंत्री जाएं उनका स्वागत फूल-माला से ना हो, वहां फूल-माला की जगह स्वच्छता अभियान चलाया जाए। उम्मीद है जब अगले साल सर्वे आएगा तो उत्तर प्रदेश के शहरों की हालत बेहतर होगी।
Tagged :

Related posts

Leave a Comment